
Maharajganj News: सदर कोतवाली क्षेत्र में जूते के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने घंटों मशक्कत कर पाया आग पर काबू
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :सदर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ब्लॉक के सामने चरण पादुका के जूता-चप्पल शोरूम में शनिवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग इतनी विकराल थी कि दमकल विभाग की गाड़ियाँ लगभग 15 बार पानी भरने के लिए खाली हुईं। घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ। प्रशासन द्वारा आग के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। शोरूम संचालक आशीष कुमार का कहना है कि इस हादसे में उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल